परवेज अख्तर/सिवान: रेलवे प्रशासन द्वारा छठ पर होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन किया गया। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन डिब्रूगढ़ से 13 से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को तथा गोरखपुर से 15 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को तीन फेरों के लिए किया जाएगा।
05978 डिब्रूगढ़-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 13 से 27 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को डिब्रूगढ से 19.55 बजे प्रस्थान कर न्यू तिनसुकिया, नाहरकटीया, सिमालूगुड़ी, मरियानी दूसरे दिन फरकाटिंग, दिमापुर, डिफू, लमडिंग, होजाई, जागीरोड, गुवाहाटी, गोलपारा, न्यू बोगाईगांव, कोकराझार, न्यू कूचविहार , न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, कटिहार, बरौनी, समस्तीपुर के रास्ते तीसरे दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान से 04.02 बजे तथा देवरिया सदर छूटकर गोरखरपुर 07.30 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05977 गोरखपुर-डिब्रूगढ़ साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 से 29 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से दोपहर 15.00 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर, सिवान से 17.05 बजे विभिन्न स्टेशन होते हुए तीसरे दिन डिब्रूगढ़ 03.30 बजे पहुंचेगी।