परवेज अख्तर/सिवान: सारण रेंज के डीआइजी विकास कुमार बुधवार को सीवान पहुँचे.जहाँ डीआईजी ने समाहरणालय में जवानों से गार्ड ऑफ आर्नर लिया परेड का निरीक्षण किया.जिसके बाद एसपी कार्यालय कक्ष में क्राइम कंट्रोल के लिए बैठक की .बैठक में उन्होंने कहा कि सबसे पहले क्राइम पर रोक लगाया जाए जहां चोरी, लूट या शराब की तस्करी को हर हाल में रोकना है. वही अन्य मामलों में भी डीआईजी ने बारी-बारी से सभी संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी ली.उन्होंने कहा कि हर हाल में क्राइम को कंट्रोल करना है जहां पर इस तरह की घटना होगी वहां के थानेदारों पर कार्रवाई होगी.डीआइजी ने थानाध्यक्षों को अपने – अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती के साथ साथ बैंक,बाजार , मार्केट , पेट्रोल पंप विशेष नजर रखने की निर्देश दिया.साथ ही जो भी शराब पकड़ी जा रही है उसका डाटा एकत्रित कर देखा जाएगा.
आगामी पर्व को देखते हुए बिजी व्यवस्था कायम रखने को लेकर सभी संबंधित थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया उन्होंने यह भी कहा कि सभी थाना अध्यक्ष अपने-अपने थाना क्षेत्र के अपराधियों की सूची तैयार करें.मौके पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिवान सदर फिरोज आलम,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी महाराजगंज पोलस्त कुमार,नगर थाना अध्यक्ष सुदर्शन राम,अंचल पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल जयप्रकाश पंडित, सहित सभी अंचल पुलिस निरीक्षक मौजूद थे.