दीनदयालपुर में टेंपो पलटने से बाल बाल बचे पुलिसकर्मी

0

परवेज़ अख्तर/सीवान:- जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक दीनदयालपुर की सुरक्षा में तैनात होने जा रहे पुलिसकर्मी की टेंपो अचानक मंगलवार की सुबह एक अज्ञात ट्रक के धक्का से गढ़े में पलट गई जिससे टेंपो में सवार पुलिस कर्मी बाल बाल बच गए। वहीं पुलिस कर्मी को हल्की चोट आई है। इस दौरान टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ट्रक लेकर चालक मौके का फायदा उठा कर ट्रक लेकर फरार हो गया। घटना के बाद ग्रामीण इकट्ठा हो गए और टेंपो के नीचे दबे पुलिसकर्मियों को बाहर निकाल दिया। घटना की सूचना लोगों ने थाने में दी इसके बाद गश्त दल की टीम ने पहुंचकर जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसमें टेंपो में सवार पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए। इस दौरान पुलिस कर्मियों को हल्की चोटें आई हैं जिनका इलाज निजी अस्पतालों में चल रहा है। इंस्पेक्टर ललन कुमार सिंह ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक की सुरक्षा में लगाए गए पुलिसकर्मी बैंक पर जा रहे थे। इस दौरान ट्रक से टकरा जाने से टेंपो गड्ढे में पलट गई। जिसमें सवार पुलिसकर्मी को हल्की चोटें आई हैं जिन का इलाज चल रहा है।​

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali