एंबुलेंस व पिकअप की सीधी टक्कर, चालक गंभीर

0
ambulance accident

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव के पास एसएच 73 पर शनिवार को सिवान से पटना जा रही एंबुलेंस (बीआर 01 पीएफ 8570) तथा पटना से सामान लेकर आ रही पिकअप (बीआर 01 जीसी 9498) में सीधी टक्कर हो गई जिससे एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल एंबुलेंस चालक को मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां पर इलाज के बाद उसकी स्थिति गंभीर देख उसे पटना रेफर कर दिया गया। घायल एंबुलेंस चालक सीतामढ़ी जिला के पीपरी थाना का कृष्णा प्रसाद बताया जाता है। वहीं घटना के बाद स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि अभी तक कोई आवेदन नहीं मिली है। आवेदन मिलने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि चालक की स्थिति काफी गंभीर थी। उसका दायां हाथ और दाहिना पैर टूट गए थे। सीना, पेट सहित अन्य जगहों पर अंदरूनी चोट थी। बेहोशी की हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali