लॉक डाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के संचालन हेतु ढाबा, गैरेज एवं स्पेयर पार्ट्स की दुकान खोलने हेतु निदेश

0

परवेज अख्तर/सिवान :- लॉकडाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के संचालन हेतु जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा निर्देश दिए गए। जिसमें लॉक डाउन के दौरान मालवाहक वाहनों के संचालन हेतु ढाबा गैरेज स्पेयर पार्ट की दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा जारी की गई है  जिसके अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी एनएच एवं एसएच पर शहर से 10-15 किलोमीटर की दूरी पर सडक के दोनों तरफ स्थित ढाबो का सर्वेक्षण कर उन्हें खोलने हेतु अनुमति प्रदान करने का प्रस्ताव जिला पदाधिकारी को देंगे एवं प्रस्ताव के आधार पर ढाबे खोलने की अनुमति दी जायेगी तथा ढाबों पर मास्क, साबुन के प्रयोग के साथ सेंनेटाइजेशन एवं डिस्टेंसींग के उपायों का अनुपालन किया जाएगा तथा ढाबों पर तैयार भोजन चालक एवं हेल्पर अपने वाहन में ले जाकर सेवन करेंगे तथा एक समय में भोजन हेतु अधिक संख्या में ट्रक एवं अन्य वाहन ढाबों पर नहीं लगेंगे। खाद्य निरीक्षक सीवान ढाबों पर खानों की गुणवत्ता की जांच के साथ यह भी सुनिश्चित करेंगे कि वहां स्थानीय लोगों की भीड़ न लगे  जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा ट्रकों एवं अन्य मालवाहक वाहनों की मरम्मत हेतु राजमार्गों पर शहर के बाहर अवस्थित वर्कशॉप का सर्वेक्षण कर उन्हें खोलने हेतु प्रस्ताव दिया जाएगा प्रस्ताव के आधार पर अनुमति दी जाएगी ।  जिला परिवहन पदाधिकारी सीवान ऑटोमोबाइल दुकान संघ के वार्ता कर रोस्टर निर्धारित कर प्रत्येक दिन गाड़ियों की मरम्मत हेतु शहर के दो स्पेयर पार्ट्स एवं टायर की दुकानों को खोलने की अनुमति देने हेतु जिला पदाधिकारी को प्रस्ताव देंगे एवं प्रस्ताव के आधार पर अनुमति दी जायेगी। जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सिवान सदर/महाराजगंज वर्कशॉप एवं दुकानों में मास्क प्रयोग एवं साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था एवं सैनिटाइजेशन एवं सोशल डिस्टेंसींग का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराएंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali