परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न कोरेण्टाइन केंद्रों पर प्रवासीयों को कोरेण्टाइन किया जा रहा है। जिसमें बुधवार को उसरी धनवती मध्य विद्यालय से 33 तथा मध्य विद्यालय उसरी से एक को डॉ माहेकायनात कायनात द्वारा प्रमाण पत्र देकर डिस्चार्ज किया गया। दूसरी तरफ पब्लिक उच्च विद्यालय सहुली कोरेण्टाइन केंद्र से डॉ महेन्द्र कुमार द्वारा 26 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि जिन्हें छोड़ा गया गया है वे अपने अपने घरों में 14 दिन कोरेण्टाइन करेंगे। वहीं इस दौरान 30 नए प्रवासी लोगों को कोरेण्टाइन के लिए रखा गया। जिन्हें चिकित्सक द्वारा थर्मल स्क्रीनिंग कर कोरेण्टाइन के लिए रखा गया। इस अवसर पर शिक्षकों में मोहम्मद निजामुद्दीन, जयप्रकाश राम, वीरेंद्र प्रसाद यादव व अन्य उपस्थित थे।
विज्ञापन