प्रखंड प्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव खारिज, चर्चा को नहीं पहुंचा कोई बीडीसी

0
avishvash

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड प्रमुख बेबी कुमारी पर लगा अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को खारिज हो गया। उन पर 13 बीडीसी सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लगाया था। बीडीओ रीता कुमारी ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए मंगलवार को बीडीसी सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई थी। बैठक के लिए निर्धारित समय 11 बजे उपप्रमुख हरेश यादव सदन में पहुंचे। जब दूसरा कोई भी बीडीसी सदस्य डेढ़ घंटे तक सदन में चर्चा के लिए नहीं पहुंचा तब सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रखंड प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। एसडीओ मंजीत कुमार ने कहा कि निर्धारित तिथि के अनुसार सदन में एक भी बीडीसी सदस्य का उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि एक भी बीडीसी सदस्य उपस्थित रहता है तो बैठक होती, लेकिन चर्चा के लिए पूर्व से निर्धारित विशेष बैठक में उपप्रमुख हरेश यादव ही एक मात्र बीडीसी सदस्य उपस्थित हैं। निर्धारित समय के डेढ़ घंटे बाद तक दूसरे किसी सदस्य के बैठक में शामिल नहीं होने के कारण प्रखंड प्रमुख पर लगे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज किया जाता है। यदि किसी को निर्णय से शिकायत है तो वह न्यायालय या राज्य निर्वाचन आयोग में जा सकता है। इस दौरान एसडीपीओ महाराजगंज संजय कुमार, इंस्पेक्टर महाराजगंज अकील अहमद, दारौंदा थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर, गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष गोरेयाकोठी उदय कुमार सिंह, बीडीओ रीता कुमारी, बीएओ सतीश कुमार सिंह, बीईओ अजय कुमार, एलईओ उषा कुमारी, एमओ मार्कंडेय सिंह, जीपीएस सुनील कुमार, एसआई भगवान तिवारी, एएसआई सुनील कुमार, दिनेश शर्मा आदि उपस्थित थे। विदित हो कि 5 नवंबर को पांडेययपुर बीडीसी सदस्य सुमन कुमारी के नेतृत्व में 13 सदस्यों के हस्ताक्षर कर अविश्वास लगाया था। इस मामले में बीडीओ रीता कुमारी ने तिथि निकाल कर अविश्वास पर बैठक आहूत की थी। एक उपप्रमुख हरेश यादव को छोड़कर कोई बीडीसी सदस्य सदन में नहीं पहुंचा तो अविश्वास खारिज कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali