परवेज अख्तर/सिवान : बिहार आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश महासचिव सत्येंद्र साह गोड़ की अध्यक्षता में शहर के गोंडवाना भवन रामनगर में शुक्रवार को बैठक हुई। बैठक में रावण दहन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में विशेष रूप से सिवान सहित बिहार के विभिन्न जिलों में हो रहे रावण दहन पर चर्चा की गई। बैठक में प्रदेश महासचिव सत्येंद्र साह गोड़ ने कहा कि रावण आदिवासियों के आराध्य देव हैं और उनके पुत्र मेघनाथ को सदियों से पूजते आ रहे है। ऐसे में रावण का पुतला जलाना आदिवासियों के मौलिक अधिकार का उल्लंघन हैजिलाध्यक्ष बालकुंवर साह ने कहा कि महाराज रावण आदिवासियों के राजा सह पूर्वज हैं। उन्हें दशहरा मेला जलाना या राक्षस एवं असुर कहना संस्कृति द्रोह नहीं बल्कि देश द्रोह की श्रेणी में आता है। बैठक में अनिल साह, दिनेश साह, परशुराम साह,मंगल कुमार साह, हिरालाल साह, शंभू साह, छठीलाल साह,हृदय साह, ओमप्रकाश साह, मायानंद साह, राहुल कुमार, सुनील प्रसाद साह, लालदेव साह, आशीष कुमार, सोनू कुमार आदि उपस्थित थे।
गोंड जाति संघ की बैठक में रावण के पुतला दहन पर चर्चा
विज्ञापन