परवेज अख्तर/सिवान : शहर के दरबार रोड़ स्थित राजद जिला कार्यालय व्हाइट हाउस में शनिवार को जिला कार्यसमिति की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने की। इस दौरान सभी प्रकोंष्ठों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में मुख्य रूप से बूथ कमिटी को सशक्त बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा प्रत्याशी हिना शहाब ने कहा कि लोगों का अब झूठ बोलने वाली पार्टी व जुमले बाजों की सरकार से मोहभंग हो गया है। साथ ही महागठबंधन के प्रति लोगों का रुझान बढ़ गया है। साथ ही कहा कि जनता अब बदलाव चाहती है। केवल आवश्कता है एनडीए की केंद्र सरकार तथा बिहार सरकार की नाकामियों तथा उनके जनविरोधी कार्यों को जनता के बीच बताने की। पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि एनडीए की सरकार घोटालों की सरकार है। इसने नोटबंदी तथा जीएसटी के द्वारा जनता को कमरतोड़ महंगाई के दलदल में झोंक दिया है। सभी लोग इस सरकार की कार्यशैली से परेशान हैं। साथ ही कहा कि भाजपा के पास झूठ और अफवाहों की पूंजी हैं। विधायक सत्यदेव सिंह ने कहा कि आज के माहौल में सवर्ण इस सरकार के खिलाफ गोलबंद हो चुके है। जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में दलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा विरोधी इस सरकार को जड़ से उखाड़कर फेंकने की आवश्यकता है। बैठक के दौरान एनडीए छोड़ कर आए विपिन कुशवाहा तथा सुधा यादव ने राजद की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व मंत्री अवध बिहारी चौधरी तथा हिना शहाब ने दोनों को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर लीलावती गिरि, ओसिहर यादव, नंदजी राम, उमेश कुमार, मो. मोबीन, ललन यादव, चंद्रमा पासवान, अशोक राय, अरविंद गुप्ता, अजय चौहान, रंजीत यादव, चंद्रिका राम, दारोगा खान, हरेन्द्र सिंह पटेल, जितेन्द्र सिंह, चन्द्रमा पासवान, अनिल यादव, लालबाबू चौधरी, अजय जायसवाल गुड्डू, मुन्ना चौधरी, विजय जायसवाल, धनंजय कुशवाहा, शैलेन्द्र यादव, जमाल अहमद, प्रमोद कुमार, अशोक राय आदि थे।
राजद कार्यसमिति की बैठक में केंद्र सरकार की नाकामियों पर चर्चा
विज्ञापन