परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रीता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में सभी बीडीसी के अलावा मुखिया भी उपस्थित थे। बीडीओ अशोक कुमार ने पूर्व की बैठक में प्रस्तावित कार्य की चर्चा करते हुए नई योजना के चयन पर प्रकाश डाला। प्रमुख रीता देवी ने कहा कि बीडीसी सदस्यों की मान-सम्मान के साथ उनके द्वारा दिए गए योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर कार्य होगा। उन्होंने कहा कि जिले के विकास में प्रखंड का नाम प्रथम लाना है। पूर्व प्रमुख सुबुक तारा खातून ने प्रखंड में दाखिल खारिज, शौचालय निर्माण, आवास योजना और अंचल में जाति, आय, निवास और थाना में पासपोर्ट, चरित्र प्रमाण पत्र, सनहा दर्ज करने में रिश्वत ले कर कार्य करने का आरोप लगा इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। उन्होंने जन वितरण प्रणाली में गरीबों के राशन और केरोसिन खुले बाजारों में बेच देने का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करने की मांग की। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर बहस हुआ। बैठक में पूर्व प्रमुख सुबुक तारा खातून, उप प्रमुख हरिहर साह, सीओ गौरव प्रकाश,कल्याण पदाधिकारी प्रिय प्रकाश रंजन, रवि शुक्ला, कृषि पदाधिकारी नंद लाल राम,बीडीसी प्रकाश प्रेम सोनी, पूर्व प्रमुख शमा परवीन, गीता देवी, बबीता देवी,मुखिया हशमुद्दीन खान, कफील अहमद, डॉ. वीरेंद्र यादव, छोटे लाल शर्मा सहित सभी बीडीसी एवं मुखिया शामिल थे।
बीडीसी की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
विज्ञापन