शिक्षा समिति व अभिभावकों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

0
teacher of school

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सरेयां उर्दू में सोमवार को विद्यालय शिक्षा समिति एवं अभिभावकों की बैठक विद्यालय परिसर में हुई। बैठक में विद्यालय में व्याप्त अनियमितता को लेकर चर्चा हुई। शिक्षा समिति एवं अभिभावकों ने विद्यालय के शिक्षकों के आगमन एवं प्रस्थान का समय सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा विभाग से बॉयोमेट्रिक मशीन लगाने की बात कही। ग्रामीणों का कहना था कि विद्यालय के शिक्षक कभी भी समय से नहीं आते हैं और साथ ही मध्याह्न भोजन के समय बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं। विद्यालय के शिक्षक मणिभूषण राय अपनी बीमारी का हवाला देते हुए 31 मार्च 2018 से ही अनुपस्थित हैं, शिक्षा समिति ने अनुपस्थित शिक्षक से बीमारी से संबंधित कागजात उपलब्ध कराने की बात कही, हालांकि उक्त शिक्षक ने बीईओ भगवानपुर हाट द्वारा 22 नवंबर 2018 से योगदान की अनुमति दे दी है। साथ ही विद्यालय परिसर से छुट्टी के बाद शरारती तत्वों पर नकेल कसने के लिए सीसी कैमरा लगाने की मांग उठी। शिक्षा समिति एवं अभिभावक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के कार्यकलाप से संतुष्ट एवं सहायक शिक्षकों के रवैये से नाखुश दिखे। उनका कहना है कि विभाग के वरीय पदाधिकारी समय-समय पर विद्यालय का निरीक्षण करें एवं अनियमितता मिलने पर उचित कार्रवाई करें। प्रधानाध्यापक सलाउद्दीन ने बताया कि सहायक शिक्षक समय से नहीं आते हैं एवं मध्याह्न भोजन के समय बच्चों पर ध्यान नहीं देते हैं। कई बार कहा गया, इसके बावजूद स्थिति वहीं है। शिक्षक मणिभूषण राय योगदान की अनुमति लेकर आए थे। कुछ त्रुटि होने के कारण सुधार करा कर पुनः आने के लिए कहा गया है। मौके पर शिक्षा समिति के अध्यक्ष अब्बास अली, फिरोज आलम, एजाज अली सिद्दीकी, जफरे आलम, इम्तेयाज अली, रौनक अहमद, मो. रफीउल्लाह,जियाउर्रहमान आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali