परवेज अख्तर/सिवान : शहर के गल्लामंडी में पॉलीथिन विक्रेताओं के यहां शुक्रवार को छापेमारी करने गई नगर परिषद की टीम में शामिल नगर थाना के एक एसआइ के साथ एक दुकानदार ने बदसलूकी की। दुकानदार को छापेमारी दल ने पकड़ कर टाउन थाने की हाजत में बंद कर दिया। वहीं नगर परिषद प्रशासन ने छापेमारी के क्रम में 40 किलो से ज्यादा पॉलीथिन को जब्त करते हुए छह दुकानदारों पर जुर्माना किया। मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के ईओ सुशील कुमार के साथ सीटी मैनेजर, कलेक्टर सहित मोबाइल पुलिस गल्लामंडी में छापेमारी करने गई थी। जहां टीम में शामिल एसआइ एक दुकानदार से पॉलीथिन की जानकारी लेने लगे। इतने में दुकानदार ने उनसे गाली-ग्लौज के साथ हाथापाई पर उतारू हो गया।इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और नगर थाना के हाजत में बंद कर दिया गया। हालांकि इस मामले में नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने पूरी तरह अपना पल्ला झाड़ते हुए किसी भी पदाधिकारी से इस तरह के व्यवहार से इन्कार कर दिया और किसी को हाजत में बंद नहीं करने की बात कही। इधर छापेमारी दल ने शुक्रवार को कई दुकानदारों से पॉलीथिन में सामानों की बिक्री नहीं करने का बांड भरवाया। साथ ही छह लोगों पर सौ-सौ रुपये का जुर्माना लगाया। छापेमारी के दौरान करीब पांच सौ पॉकेट में 40 किलो के आसपास पॉलीथिन बरामद की गई।
पॉलीथिन छापेमारी दल में शामिल एएसआई संग दुकानदार ने बदसलूकी
विज्ञापन