परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के बहुआरा कादिर गांव में सड़क को लेकर छठ के समय हुए विवाद का निपटारा एसडीओ, एएसपी और ग्रामीणों ने सुलझा दिया। एसडीओ अमन समीर और एएसपी कांतेश मिश्रा ने ग्रामीणों और धर्म शर्मा के बीच सौहार्द पूर्ण वातावरण में समझौते को काफी सराहते हुए कहा कि बहुत जल्द बाकी सड़क का ईंटकरण करा दिया जाएगा। दोनों पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से मिलजुल कर रहने और गांव के विकास में सहयोग की सलाह भी दी। विदित हो कि बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के बहुआरा कादिर गांव निवासी धर्म शर्मा द्वारा अपनी भूमि बताकर सड़क को गत अक्टूबर में छठ पूजा के समय घेर देने से विवाद बढ़ गया था। छठ पूजा स्थल पर जाने वाली सड़क पर ईंट रख कर जाम कर दिया गया था। उस समय दैनिक जागरण ने इस खबर को प्रमुखता से “सड़क पर ईंट रख छठव्रतियों को छठ घाट जाने से रोका गया”शीर्षक से प्रकाशित किया था। इसके बाद तत्कालीन जिलाधिकारी के हस्तक्षेप से सड़क से ईंट हटवाया गया था। बैठक में मुख्य रूप से सीओ, एसडीओ के अलावा सीओ वकील सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, उप प्रमुख हरिहर साह, पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र सिंह,उप मखिया लालजी यादव, पूर्व मुखिया सफीक अहमद, मो पिंकू,आसिफ अली उर्फ भुट्टू सहित सभी ग्रामीण मौजूद थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
वरीय अधिकारियों के हस्तक्षेप से रास्ते के विवाद का हुआ निपटारा
विज्ञापन