डिरेल हुई मालगाड़ी, परिचालन घंटों रहा बाधित

0
derail

परवेज अख्तर/सिवान : सिवान-थावे रेलखंड के कंधवारा स्थित ढाला संख्या 1 एएसटीसी के समीप बुधवार की सुबह साढ़े ग्यारह सिवान से गोरखपुर जा रही मालगाड़ी डीसीएन का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस कारण उक्त रेलखंड पर गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया। ट्रेन के डिरेल होने के कारण छपरा-सिवान रेलखंड पर अप व डाउन लाइन की ट्रेनें प्रभावित हो गईं। आने जाने वाली ट्रेनों को जगह जगह विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। देर शाम तक ट्रेनों का परिचालन धीमी गति से कराया गया। वहीं ट्रेन के पायलट ने 714 मीटर तक टूटे पहिए के सहारे ट्रेन को दौड़ाया।इस कारण ट्रैक के बीच लगे स्लैब पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और परिचालन नहीं होने के कारण अप लाइन की कुछ ट्रेनों को छपरा जंक्शन से थावे की तरफ परिवर्तित कर दिया गया। इधर अचानक ट्रेनों के रूट डायवर्ट होने के कारण जंक्शन पर काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ गई और सभी हंगामा करते हुए स्टेशन अधीक्षक के चैंबर पहुंच गए और टिकट वापसी की शिकायत करने लगे। लेकिन बाद में उन्हें समझा कर शांत कराया गया। बताया जाता है कि सिवान-गोरखपुर रेलखंड के कैंट- कुसुम्ही स्टेशनों के मध्य समपार संख्या 157 स्पेशल पर सब-वे निर्माण के लिए 10 घंटे का मेगा ब्लाक के कारण बुधवार को कुछ गाड़ियों का निरस्त कर दिया गया था। वहीं कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन, रेगुलेशन एवं रिशिड्यूलिंग किया गया था। इसी क्रम में सिवान से गोरखपुर जा रही मालगाड़ी डीसीएन का एक वैगन पटरी से उतर गया। इस कारण इस रूट से जाने वाली ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ा। खबर प्रेषण तक ट्रैक के मरम्मती का कार्य जारी था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali