प्रशिक्षणार्थियों के बीच प्रमाणपत्र का वितरण

0
parmad patra

परवेज़ अख्तर/सिवान :
जिले के भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में मत्स्य पालन व सब्जी उत्पादन का प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। इसके बाद प्रशिक्षण में शामिल प्रशिक्षु प्रवासियों को प्रमाणपत्र दिया गया। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा रंजन कुमारी ने प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र देते हुए कहा कि सरकार कृषि से आधारित रोजगार सृजन पर काफी बल दे रही है। उन्होंने कहा कि कृषि के क्षेत्र में रोजगार की काफी संभावनाएं हैं। करीब डेढ़ माह से अधिक समय से कृषि विज्ञान केंद्र करीब 525 प्रवासियों को अब तक प्रशिक्षण देने तथा कृषि आधारित रोजगार से जोड़ने का काम किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर मत्स्य पालन विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार सिंह ने भी किसानों को बायोफ्लोक विधि से मत्स्य पालन पर बल देते हुए कहा कि इस विधि से तालाब की जरूरत नहीं है। घर के कमरे, आंगन में इस विधि से मत्स्य पालन कर आर्थिक कमाई की जा सकती है। इस अवसर पर भगवानपुर के विनोद कुमार पांडेय, लकड़ी नबीगंज प्रखंड के तारकेश्वर पंडित, दारौंदा प्रखंड के हिमांशु शेखर सिंह, राजकुमार माली, सोनू कुमार आदि प्रवासी शामिल थे।