दत्तक ग्रहण संस्थान में बच्चों के बीच सामग्री का वितरण

0
dattak grahan

परवेज अख्तर/सिवान : आचार्य फाउंडेशन के तत्वावधान एवं मां लालमती फार्मा के सहयोग से विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में आवासित बच्चों के बीच कंबल, चॉकलेट, बिस्कुट एवं हग्गिएस पैड का वितरण किया गया। आचार्य फाउंडेशन के अध्यक्ष जगदीश सिंह ने बताया कि अनाथ बच्चों के बीच दान करना हमें काफी खुशी देता है। वहीं मां लालमती फार्मा के मालिक राकेश सिंह एवं रितेश सिंह ने कहा कि मुझे पहली बार इस तरह के संस्थान में आने का अवसर मिला है। यहां बच्चों के बीच समय व्यतीत करना हमारे जीवन में सबसे यादगार पलों में शुमार हो गया। अब मुझे जब भी कुछ करने की इच्छा होगी तो मैं अपना योगदान इन्हीं बच्चों के बीच दूंगा। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि संस्थान द्वारा बच्चों का सही रूप से पालन-पोषण किया जा रहा है। यहां की व्यवस्था एवं सुविधा काफी संतोषजनक है। इन बच्चों को उत्थान के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आकर सहयोग देना चाहिए, जिससे संस्थान को प्रोत्साहन मिले। इस अवसर पर संस्थान स्नेही लोकोत्थान संस्थान के सचिव मधुसूदन पंडित को धन्यवाद किया और कहा की युवा पीढ़ी में जागरूकता आया है, जिससे हमलोगों को कार्य करने में सहायता मिलती रहती है। इस अवसर पर धर्मेंद्र प्रसाद, अभिनंदन कुमार, आदित्य कुमार, विक्की कुमार,राजू पांडेय, धनंजय सिंह, अजीत जायसवाल आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali