परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखंड के संबंधित सभी मध्य व प्राथमिक विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना के तहत बच्चों में चावल का वितरण किया जा रहा है. जहां प्राथमिक विद्यालयों के वर्ग एक से पांच तक आठ किलो प्रति छात्र, मध्य विद्यालय के वर्ग 6 से 8 तक के बच्चों में 12 किलो प्रति छात्र की दर से चावल वितरण हो रहा है. इस संदर्भ में बीईओ डॉ राजकुमारी ने बताया कि इसके पहले विद्यालय में अवशेष चावल का वितरण किया जा चुका है. वहीं 15 दिनों के मध्याह्न भोजन की राशि बच्चों के खाते में भेजी जा चुकी है.
वहीं एमडीएम प्रखंड साधन सेवी शमशुद्दीन आजाद ने बताया कि लगभग सभी विद्यालयों को चावल उपलब्ध करवाई जा चुकी है. सभी विद्यालयों को निर्देश भी दिया जा चुका है कि शीघ्र चावल वितरण कर बीआरसी कार्यालय को रिपोर्ट भेजें. वही गुरुवार को मध्य विद्यालय रजनपुरा, मकतब जालालपुर, मध्य विद्यालय सहुली आदि कई विद्यालयों में यह चावल का वितरण किया गया. इस दौरान सभी एचएम, शिक्षक व अभिभावक उपस्थित थे.