परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के आइसीडीएस के अधीन कार्यरत 152 आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को टेक होम राशन का वितरण किया गया। दोपहर एक बजे तक स्कूल में शिक्षा दान के बाद सेविकाएं लाभुकों को चावल एवं दाल का पैकेट देने में लग गईं। बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ रीता कुमारी ने प्रखंड के बगौरा, सिरसांव, हड़सर,पकवलिया, पांडेपुर, जलालपुर, बालबंगरा, रसूलपुर, कोड़ारी कला,रमसापुर, शेरही सहित विभिन्न पंचायतों का निरीक्षण किया एवं टेक होम राशन का वजन गुणवत्ता का निरीक्षण किया। इधर एलएस ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान एलएस ने सेविकाओं से कहा कि वितरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वितरण के दौरान सेविका कुमारी कंचन, पम्मी देवी, अनीता मिश्रा, सुगंधी देवी,लालसा देवी, गीता देवी, सुनीता देवी सहित विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविकाएं टेक होम राशन का वितरण करने में लगी हुई थीं।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर टेक होम राशन का हुआ वितरण
विज्ञापन