परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों पर मंगलवार को सूखा राशन (टीएचआर) का वितरण किया गया। इस दौरान अनाज का सही एवं सुचारु ढंग से वितरण हो इसके लिए सीडीपीओ प्रीति कुमारी की ओर से सभी एलएस को विशेष निर्देश दिया गया था। आंगनबाड़ी केंद्रों पर चावल, दाल तथा सोयाबीन को वजन कर वितरित किया गया। कुल मिलाकर व्यवस्था सही तरीके से केंद्रों पर चल रही थी। इस दौरान एलएस चिंता देवी, उषा सिंंह, रीना कुमारी ने हो रहे टीएचआर वितरण का निरीक्षण किया तथा कई दिशा निर्देश दिए। सेविका ममता कुमारी, सोनी कुमारी, कुसुमकली देवी, कुमारी कंचन, शांति देवी, ममता कुमारी, अंजू सिंंन्हा, आशा सिन्हा, लालमति देवी, रंजू देवी, राजमति देवी, सुनीता मिश्रा, नीता देवी, बीबी हैदरी, धर्मशीला देवी, किशुन कुमारी, समीमा खातून, रंजा देवी, आशा देवी, पुष्पा देवी, आशा कुमारी आदि ने टीएचआर का वितरण किया।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीएचआर का वितरण
विज्ञापन