सिवान में 30 दिव्यांगों के बीच ट्राई-साइकिल का किया गया वितरण

0

परवेज अख्तर/सीवान:
मंगलवार को शहर के दारोगा राय कॉलेज के पास स्थित बुनियादी केंद्र पर 30 दिव्यांगों के बीच ट्राइ साइकिल का वितरण किया गया. दिव्यांगों के बीच विभिन्न सहायक उपकरणों का वितरण मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना (संबल) के तहत किये जा रहे है. जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सीवान के सहायक निदेशक आयुष अनंत ने बताया कि सरकार दिव्यांगों के बीच विभिन प्रकार के सहायक उपकरण का वितरण कर रही है, ताकि वे उसका उपयोग कर जीवन को सरल बना सके. उन्होंने बताया कि संबल के तहत मंगलवार को बुनियादी केंद्र पर 30 दिव्यांगों के बीच ट्राइ साइकिल एवं बैशाखी का वितरण किया गया. इधर सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगों का चेहरा खुशियों से खिल उठा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लाभुक मनोज कुमार ने बताया कि कही आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, परंतु अब ट्राइ साइकिल मिलने से आवागमन सुलभ हो जायेगा. बताया जाता है कि दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण पहले ही करना था, परंतु कोरोना को देखते हुए इसके वितरण में कुछ देरी हुई. जिसके बाद स्थिति कुछ सामान्य होने पर अब वितरण किया जा रहा है. मौके पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग सीवान के कर्मी शिव प्रसाद राम, कार्यपालक सहायक कैलाशपति मांझी, विकास विकलांग कल्याण संघ के सचिव राजेश कुमार यादव सहित मनोज कुमार, बद्रीनाथ व मंतोष कुमार आदि उपस्थित रहे.