परवेज अख्तर/सीवान:
जिले के पचरुखी प्रखंड कार्यालय में मुख्यमंत्री की अति महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल मुख्यमंत्री ग्रामीण परिवहन योजना के अंतर्गत 10 लाभुकों का चयन कर गाड़ी का वितरण किया गया. इस मौके पर सभी लाभुकों के अतिरिक्त अंचलाधिकारी रामानन्द सागर, प्रखण्ड नाजिर रत्नेश तिवारी, कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इस योजना में ग्रामीण लोगों को वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही हैं ताकि वे अपना खुद का रोजगार अच्छे से शुरू कर पायें. साथ ही साथ अन्य लोगों को भी रोजगार उपलब्ध करने में उनकी मदद करें.
इस योजना का मुख्य उद्देश्य हैं कि इससे लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा प्रदान हो सके, एवं जो लोग नौकरी की तलाश में इस परेशानी से जूझ रहे हैं उन्हें भी सहायता मिल सके. इस योजना में जो लोग किसी प्रकार की वित्तीय सहायता या अवसर न मिल पाने के कारण बेरोजगार हैं, उन्हें भी इस योजना के माध्यम से मदद मिल सके. इस योजना में लाभार्थियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए 4 पहिया या 3 पहिया नया वाहन खरीदने के लिए सब्सिडी के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. जिससे वे अपने लिए रोजगार शुरू कर सकें.इस योजना में मुख्य दिशा निर्देश यह है कि इस योजना में दी गई राशि से जब कोई व्यक्ति वाहन खरीद लेता हैं, तो वह उसे 10 साल तक बेच नहीं सकेगा.