स्वच्छ एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन तैयार, डीएम

0

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई , एसपी

परवेज अख्तर/सिवान:- जिला पदाधिकारी सुश्री रंजीता एवं एसपी नवीन चंद्र झा ने जिले के दलौदा विधानसभा में हो रहे उपचुनाव मैं ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान करने की अपील की है। शुक्रवार की संध्या पत्रकारों से बात करते हुए जिला पदाधिकारी पदाधिकारी सुश्री रंजीता ने बताया कि कुल 313 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जिनमे 124 बुथों को अति संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां पर्याप्त पदाधिकारी व पुलिस बल की व्यवस्था की गई है. मतदान केंद्र के अंदर प्रत्याशियों के साथ बॉडी गार्ड का प्रवेश वर्जित है. उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र से 200 मीटर की परिधि के अंदर निजी वाहनो का प्रयोग नहीं करना है और मतदान केंद्र में मोबाइल ले जाने पर भी रोक है। प्रत्याशी केवल परमिट वाले वाहनों का ही प्रयोग करेंगे जिस में बैठने वाले की संख्या 5 से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मतदाता अपने निजी वाहनों का प्रयोग कर सकते हैं जो कि बूथ से 200 मीटर की परिधि के पहले ही रोक देनी होगी।उन्होंने कहा कि हेल्पलाइन के साथ यातायात व्यवस्था प्रशासन के द्वारा की गई है. तीन आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र पर दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं की मदद के लिए व्हीलचेयर के साथ साथ स्काउट गाइड के कैडेट्स मौजूद रहेंगे.। इस अवसर पर एसपी नवीन चंद्र झा ने बतााया कि कि चुनाव को लेकर दो हजार लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की गई है. 20 लोगों पर सीसीए लगाया गया है, 13 को जिला बदर किया गया है. वहीं 25 हजार लीटर शराब और 11 अवैध हथियार जप्त किए गए हैं, साथ उन्होंने बताया कि विस क्षेत्र में 12 चेकपोस्ट विभिन्न जगहों पर बनाए गए हैं और लाइसेंसी आग्नेयास्त्र सत्यापन किया गया है और सत्यापन नहीं कराने वाले आग्नेयास्त्रों का लाइसेंस रद्द भी किया गया है. उन्होंने बताया कि अंतरराज्यीय सीमाओं पर भी चेकपोस्ट बनाने का कार्य चल रहा है.अर्द्ध सैनिक बल के जवान आ गए हैं. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मौके पर उपविकास आयुक्त सह दरौंदा के निर्वाची पदाधिकारी सुनील कुमार व उप निर्वाचन पदाधिकारी आरके कर्मशील आदि उपस्थित थे।दरौंदा विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव में तीन लाख 18 हजार 446 कुल मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें महिला मतदाता एक लाख 51 हजार व एक लाख 45 हजार 318 पुरुष मतदाता शामिल हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali