परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले में तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मंडलकारा में बंद कुख्यात अपराधियों को दूसरे जिला भेज दिया गया है। कुख्यात ध्रुव जायसवाल, सोबराती मियां , इलियास वारिस सहित 14 बंदियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंडल कारा अररिया व कटिहार स्थानांतरित शुक्रवार की देर शाम कर दिया गया। स्थानांतरित बंदियों में अधिकांश पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। जिससे ये बंदी विधानसभा चुनाव में बाधक न बन सकें।
मंडलकारा अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधि-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है। स्थानांतरित बंदियों में शामिल सोबराती मियां, ध्रुव जयसवाल, इलियास वारिस, ओम प्रकाश पांडे, ओमप्रकाश गोंड़, हिमांशु सिंह, प्रिस कुमार पांडे, मुन्ना खान, पप्पू कुमार सिंह, रोहित सिंह, सुनील तिवारी सहित 14 को शुक्रवार की शाम को कड़ी सुरक्षा के बीच अररिया व कटिहार जेल भेज दिया गया।