परवेज अख्तर/सिवान : ज्यों-ज्यों छठ पूजा नजदीक आ रही है, जिले के अधिकारी विभिन्न छठ घाटों पर पहुंच कर छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो इसका जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में डीएम रंजिता एवं एसपी नवीनचंद्र झा ने रविवार को बड़हरिया पहुंच विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। डीएम-एसपी प्रखंड के यमुनागढ़ स्थित छठ घाट का निरीक्षण कर यहां छठ पूजा के दिन रोशनी, पार्किंग समेत अन्य निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ गौरव प्रकाश,थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, कोइरीगांवां पंचायत के मुखिया पुत्र बाल्मीकि प्रसाद कुशवाहा को कई निर्देश दिए। दोनों पदाधिकारियों ने स्थानीय मुखिया राजकली देवी और पूर्व मुखिया जनार्दन प्रसाद कुशवाहा को छठ पूजा संपन्न कराने में सहयोग का आह्वान किया। इस मौके पर राजद नेता मो. एहतेशामुलहक, प्रमुख रीता देवी,उप प्रमुख हरिहर साह, बाबूलाल प्रसाद, मनोज कुमार कुशवाहा, डॉ. अनिल कुमार गिरि, अनुरंजन मिश्रा, सुदीश सिंह, प्रदीप सिंह,सुशील कुमार वर्मा, बैजनाथ साह, मनकेश्वर गिरि,सच्चिदांनद गिरि, प्रो. नरेंद्र गिरि, भरत वर्मा आदि मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर सिसवन प्रखंड के ग्यासपुर, साईपुर, जई छपरा, नवका टोला आदि छठ घाटों का एसडीएम अमन समीर तथा एएसपी कांतेश मिश्रा ने निरीक्षण कर छठ घाटों पर बैरेकेडिंग तथा गोताखोर एवं स्थानीय तैराकों की व्यवस्था की बात कही। एसडीएम ने कहा कि नवका टोला स्थित घाट पर पर विशेष नजर रहेगी, क्योंकि यहां पानी के कटाव से घाट अचानक ही गहरा हो गया है। इस मौके पर बीडीओ रंजीत कुमार, सीओ इंद्र वंश राय, सिसवन थानाध्यक्ष अजय कुमार आदि उपस्थित थे। इसके अलावा पदाधिकारियों ने दरौली स्थित सरयूनदी के पंचमंदिर एवं मलपुरवा घाट पहुंच कर निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीओ आनंद कुमार गुप्ता को विशेष निर्देश दिया कि जहां घाट खतरनाक है उस घाट पर बास-बल्ली से बैरिकेडिंग, नाव एवं गोतखोरों का लगाया जाए। साथ छठव्रतियों के लिए घाटों की सफाई पर विशेष ध्यान रखते हुए सफाई कराएं। इस अवसर पर मैरवा प्रभाग के आरक्षी निरीक्षक अरविंद कुमार, बीडीओ लालबाबू पासवान, सरपंच राजेंद्र यादव, सामाजिक कार्यकर्ता बच्चा प्रसाद सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। वहीं पदाधिकारियों ने गुठनी के सभी ग्यासपुर, तीर बलुआ, मैरीटार, गुठनी सोहागरा सभी घाटों का निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। इस मौके पर बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।
प्रखंडों में पहुंचे जिले के आलाधिकारियों ने लिया छठ घाटों का जायजा
विज्ञापन