पौधारोपण कर दिया गया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा प्रखंड के कोराड़ी खुर्द नहर से भूसी गांव की ओर जाने वाले पीसीसी सड़क समेत तीन सड़कों का उद्घाटन रविवार को जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने किया. इस दौरान उन्होंने वृक्षारोपण कर लोगों के पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. अध्यक्ष संगीता देवी ने अपने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे पर्यावरण का एक महत्वपूर्ण अंग हैं. आज मानव अपने हित के लिए वृक्षों की अंधाधूंध कटाई कर रहा है. इससे मानव जीवन और वन्य जीवन संकट में पड़ गया है. इसलिए प्रत्येक मनुष्य का यह कर्तव्य है कि वह अधिक से अधिक पौधे लगाए व प्रकृति से संबंधित हर समस्या का निवारण करने में सहयोग प्रदान करे. जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने कहा कि पहले की अपेक्षा इस बार विकास की गति तेज हुई है. उद्घाटन सभा में उपस्थित जिला पार्षद हितेश कुमार ने बताया कि दरौंदा मुडा सड़क से भूसी जाने वाले सड़क, वहीं भूसी में पीसीसी सडक के अलावे नंदूटोला में पीसीसी सड़क का उद्घाटन एवं वृक्षारोपण किया गया हैं. इस मौके पर जिला पार्षद हितेश कुमार, जिला पार्षद प्रदुमन राय, डब्लू यादव, प्रमोद प्रसाद, मुखिया राजमोहन साह, वार्ड सदस्य सुशीला देवी, गौतम यादव, कुबेर यादव, रामनरेश यादव, लक्ष्मण यादव, सीताराम यादव, महेश यादव, पूर्व मुखिया प्रभुनाथ यादव, प्रो. भृगुनाथ प्रसाद, ओमप्रकाश यादव, संजय यादव आदि रहे.