जिला पार्षदों ने स्वास्थ्य केंद्र का किया औचक निरीक्षण

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मंगलवार की दोपहर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 28 के जिला पार्षद नगीना यादव, 29 के जिला पार्षद धर्मेंद्र कुमार यादव उर्फ चुन्नी बाबू व 30 के जिला पार्षद ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पार्षदों ने पेय जल, साफ-सफाई, दवाओं की रख रखाव, लैब, रेडियोलॉजी, कमरे की रंगाई पोताई, डेंटल, बिजली सप्लाई, बैठने की सुविधा, रोगी के लिए बेड, शौचालय, कोरोना जांच के लिए उपलब्ध किट, स्टाफ, रोगी के हाथ धोने के लिए साबुन, उपस्थिति पंजी, हैंडवास के अलावे अन्य बिंदुओं पर जांच किया. इसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कोविड जांच एवं टीकाकरण का जायजा लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिला पार्षद धर्मेन्द्र कुमार यादव ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अस्पताल प्रबंधक से पूछा कि 30 बेड का अस्पताल है. फिर 15 लोगों का ही बंध्याकरण क्यों होता है. अस्पताल में गैस का दवा एवं सीबीसी मशीन खराब होने पर नाराजगी जाहिर की. वहीं जिलापार्षद नगीना यादव ने एक्सरे मशीन नहीं चलने पर सीएस से शिकायत करने की बात कही. अस्पताल में अवैध रूप से एंबुलेंस के चालक संतोष मांझी द्वारा एक कमर कब्जा करने एवं ड्यूटी में अनियमितता बरतने पर सीएस एवं जिलाधिकारी से शिकायत करने के लिए कहा. मौके पर डॉ ममता शर्मा, केयर इंडिया के चंदन कुमार सिंह, हेल्थ मैनेजर जीतेंद्र कुमार सिंह, बीसीएम महिमा, यूनिसेफ के अमित कुमार, दिलीप कुमार, आनंद बिहारी लाल, राकेश प्रसाद सिंह, फैजुर रहमान, निधि कुमारी के अलावे अन्य उपस्थित रहे.