छपरा: जिले के मशरक प्रखंड के बाजार क्षेत्र अवस्थित आदर्श मध्य विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों का विद्यालय से फरार रहने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सम्रग शिक्षा पदाधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण पिछले सप्ताह किया गया जिसमें विद्यालय में कार्यरत 20 शिक्षकों में 16 लंबें समय से फरार पाये गये। जिसमें उपस्थित पंजी की जांच पड़ताल की गई तों सभी 16 शिक्षक लंबें समय से अनुपस्थित पाए गए।सभी 16 शिक्षको में सुरेन्द्र सिंह, सुमन देवी,जीनत प्रवीण 24-11, रौशन आरा 25-11, सितारा बेगम 11-11, मंजूला देवी, रत्नेश कुमार सिंह 12-11, कुमारी पुष्पा प्रतिनियोजन पर, कमलेश्वर सिंह, सरीता देवी, सरोज देवी, अशोक कुमार, स्मिता प्रिती, रीना सिन्हा, 28-11, विनिता देवी कुमारी 30-10 से ही अनुपस्थित रही। मामले में संबंधित सभी शिक्षकों को मामले में स्पष्टीकरण जारी करते हुए जबाब देने की आदेश जारी किए गए हैं। जांच से प्रखंड क्षेत्र के सभी लम्बे समय से बंद पड़ें विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।जिस विद्यालय में लंबें समय से ताला लटका था आज वहां शिक्षकों की चहल-पहल दिखाई दे रही है।
मशरक में विद्यालय से फरार शिक्षकों से जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी ने मांगा स्पष्टीकरण
विज्ञापन