परवेज़ अख्तर/सीवान:
मुख्यमंत्री समेकित चंवर विकास योजना के तहत वर्ष 2020-21 के लिए 50 हेक्टेयर लक्ष्य इस जिले को निर्धारित किया गया है. विभागीय निर्देश के आलोक में जिला मत्स्य पदाधिकारी एवं मत्स्य प्रसार पदाधिकारी के द्वारा जिले के बहुल प्रखंडों में सघन भ्रमण किया गया . जिले के गोरियाकोठी ,लकड़ी नवीगंज, बसंतपुर, भगवानपुर हाट एवं महाराजगंज जैसे प्रखंडों के चंवर इलाकों में मत्स्य पालन की संभावना बनती देखी.
जिला मत्स्य पदाधिकारी के द्वारा 22 दिसंबर 2020 को इस योजना के तहत अंतिम तिथि के पूर्व ऑनलाइन से आवेदन दिए जाने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया. इसी क्रम में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने महाराजगंज के बलऊ पंचायत में रैयतो से संपर्क कर एवं वहां के स्थानीय लोगों के साथ चौपाल लगाकर इस योजना की जानकारी दी गई.इस अवसर पर जिला मत्स्य पदाधिकारी प्रदीप कुमार के अलावा अभिषेक कुमार मत्स्य प्रसार पदाधिकारी ,राजू कुमार मत्स्य विकास पदाधिकारी ,प्रगतिशील मत्स्य पालन चंद्रशेखर कुंवर, अशोक राम आदि अन्य लोग उपस्थित थे.