परवेज अख्तर, सिवान न्यूज़:- भगवानपुर थाना क्षेत्र के मघरी गांव के समीप स्टेट हाइवे 73 पर सोमवार को एक ट्रक चालक की लापरवाही से जिला जज की पुत्री, उनके दामाद और एक बच्चा आंशिक रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना ने घटना स्थल पहुंच कर ट्रक को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया। इधर इसकी सूचना जैसे ही जिले में हुई जिला जज भी घटना स्थल पहुंचे और घायलों को अपने साथ इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों का इलाज कर उन्हें स्वस्थ बता घर भेज दिया। इस मामले में घायल अशोक कुमार ने थाने में ट्रक चालक के खिलाफ लिखित आवेदन दिया है। फिलहाल क्षतिग्रस्त कार को पुलिस की देखरेख में घटना स्थल पर ही छोड़ दिया गया है। जबकि ट्रक को जब्त कर थाना लाया गया। घायल अशोक कुमार द्वारा थाना में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि वे पटना से सिवान अपनी पत्नी एवं बच्चे के साथ अपनी कार से जा रहे थे, तभी मघरी गांव समीप स्टेट हाइवे 73 पर ट्रक चालक ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे सभी लोग मामूली रूप से घायल हो गए एवं कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं अशोक कुमार ने मौखिक रूप से बताया कि वे सिवान जिला जज के दामाद हैं एवं उनके साथ उनकी पत्नी एवं उनका बच्चा कार में सवार थे। उन्होंने अपने को जहानाबाद जिला के स्कुरावाद थाना के सेसमा गांव का निवासी बताया। एसआई रामाधार सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर जिला जज एवं सीजेएम भी पहुंच चुके थे और घायलों को अपने साथ सिवान ले गए। इधर सदर अस्पताल में जिला जज की गाड़ी के साथ फोर्स को देख अस्पताल परिसर में सभी भौचक रह गए। घायलों की जांच कर चिकित्सकों ने उन्हें स्वस्थ बता घर भेज दिया।
जिला जज की पुत्री और दामाद सड़क दुर्घटना में घायल, ट्रक चालक गिरफ्तार
विज्ञापन