परवेज़ अख्तर/सिवान:
कोरोना के बीच पूरे जिले में रविवार से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई, जो 3 दिसंबर तक चलेगा। सिवान सदर अस्पताल के ओपीडी स्थित मॉडल टीकाकरण केंद्र में रविवार की सुबह जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज शंकर ने नवजात बच्चे को पोलियो की खुराक पिलाकर पांच दिवसीय अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के तहत जिले के चार लाख 22 हजार 493 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। यह अभियान 29 नवंबर से 3 दिसंबर तक जिले में चलेगा। इसमें ए टीम के सदस्य डोर टू डोर जा कर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगे। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व सार्वजनिक स्थानों में जहां लोगों की आवाजाही होती है, वहां पोलियो की दवा पिलाने के लिए मोबाइल टीम को तैनात किया गया है।
वहीं पल्स पोलियो की बी टीम वैसे बच्चों को तलाश करेगी जो किसी कारण से खुराक से वंचित रह गए हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि जिले के सभी पांच वर्ष तक के बच्चों को अगले पांच दिनों तक पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। उन्होंने टीका कर्मियों को साफ सफाई, हाइजिन पर विशेष ध्यान रखने को कहा। मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार पांडेय, उपाधीक्षक डॉ. एमके आलम, डीएएम रणधीर कुमार, डीपीसी इमामुल होदा, एसएमसी पीएन सिंह, रूपेश कुमार, राजेश प्रसाद, दुर्जय शंकर, सुनील कुमार, अशोक कुमार शर्मा, शमीम अहमद, मनोज कुमार यादव, लिपिक रंजीत कुमार, मो जावेद, एएनएम रंजू कुमारी, शांति देवी, मुकेश कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।