परवेज अख्तर/सिवान: समाहरणालय सभागार में गुरुवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता की ने की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने ईद की नमाज को लेकर मस्जिदों व ईदगाह के पास पूरी साफ-सफाई, विद्युत व पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को दिया। साथ ही सभी प्रकार की तैयारियां करने को कहा। वहीं सदस्यों ने इंटरनेट मीडिया पर निरंतर निगरानी रखने के सुझाव दिए। डीएम ने कहा कि आपसी भाईचारे के साथ ईद का पर्व मनाएं। अफवाहों से बचें। बताया कि पाक रमजान के अंतिम व अलविदा जुम्मे की नमाज शुक्रवार को पढ़ी जाएगी। डीएम ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि हीटवेब को ध्यान में रखते हुए ससमय ईद की नमाज अदा कर लें। डीएम ने कहा कि ईद को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपादित करने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है, इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी की जा रही हैं।
ईद-उल-फितर के दौरान सामाजिक समरसता को भंग करने, समाज में अशांति फैलाने एवं विधि-व्यवस्था में खलल डालने के किसी भी प्रयासों से सख्ती से निबटा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर नमाज अदायगी के लिए चिह्नित स्थलों पर अपेक्षित सतर्कता एवं निगरानी के अनुरूप आवश्यक व्यवस्था की गई है। इस दौरान बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने एक स्वर में जिले में गंगा-जमुनी तहजीब की ऐतिहासिक परंपरा पर अपनी बातें रखी तथा आश्वस्त किया कि इस पर्व के दौरान भी सामाजिक समरसता में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। बैठक मेें एडीएम जावेद अहसन अंसारी, सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, महाराजगंज एसडीओ संजय कुमार, एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद, महाराजगंज एसडीपीओ पोलस्त कुमार, डीसीएलआर शहबाज खान आदि मौजूद थे।