परवेज अख्तर/सिवान :- भाषाई संगठन आवामी उर्दू निफाज कमिटी के अध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार अशरफ अस्थानवी ने शनिवार को परिसदन में एक प्रेस वार्ता कर सेराज अहमद सिद्दीकी को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। अशरफ अस्थानवी ने कहा कि सारणप्रमंडल आरंभ से ही उर्दू आंदोलन का केंद्र रहा है, हर्ष की बता कि वर्तमान में भी यहां के उर्दू के बड़े साहित्यकार,कथाकार और कवि राज्य और देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, लेकिन आवामी और सरकारी स्तर पर उर्दू का कार्यान्वयन बहुत ही कम है। जो चिंता की बात है। उर्दू को द्वितीय राजभाषा का दर्जा प्राप्त हुए 38 वर्ष बीत गये परंतु अब तक सरकारी स्तर पर उर्दू का कार्यान्वयन समुचित नहीं हो पाया है। ये जिला उर्दू बहुल्य इलाका है लेकिन साक्षरतादर अन्य जिलों की तुलना में यहां कम है। यह खेद का विषय है। इस दौरान वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी पिंकू, मो. नौशाद व आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
सेराज अहमद सिद्दीकी को बनाया गया जिला अध्यक्ष
विज्ञापन