परवेज अख्तर/गोपालगंज :- देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना महामारी प्रकोप को देखते हुए इसको हराने के संकल्प सभी ले चुके है।जिला प्रशासन से आमलोग तक इसको हराने में लगे है। गोपालगंज जिला प्रसाशन भी मुस्तैदी के साथ इसपर लगा है।बुधवार के अपराह्न जिलाधिकारी अरशद अजीज व पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी द्वारा हथुआ अनुमंडल मुख्यालय के बरवा स्थित सेंटर का औचक निरीक्षण किया गया।इस दौरान अधिकारी लोगों द्वारा स्थानीय कर्मचारियों व अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए।
जिला अधिकारी श्री अजीज ने कहा कि इस सेंटर पर रहने वालों सभी लोगों के प्रत्येक सुविधाओं का ख्याल रखा जा रहा है भोजन नाश्ता शौचालय स्नान वस्त्र दूध आदि की भी व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के परेशानी होने पर तत्काल सूचना दें त्वरित करवाई की जाएगी।इस अवसर पर हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी अनिल कुमार रमन, अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी,मीरगंज पुलिस निरीक्षण सतिश कुमार हिमांशु, हथुआ निरीक्षक अशोक कुमार, मीरगंज थानाध्यक्ष शशि रंजन ,हथुआ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रवि कुमार, हथुआ अंचल अधिकारी विपिन कुमार सिंह , चिकित्सा पदाधिकारी बैजनाथ चौधरी ने आज हथुआ थाना क्षेत्र के बरवा – कपरपुरा स्थित उच्च विधालय में बने क्वारेंटाइन सेंटर का निरिक्षण किया।
Home qretin karaa chahey jo sakcham hai un ko so please action this point
Comments are closed.