कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से की प्रेस वार्ता

0
siwan DM and SP

परवेज अख्तर/सिवान : चुनावी बिगुल बजते ही आदर्श आचार संहिता के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। इसको लेकर डीएम रंजिता व एसपी एनसी झा ने संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर आदर्श आचार संहिता से संबंधित जानकारी मीडिया कर्मियों को प्रचार-प्रसार के लिए दी। इस दौरान डीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता पालन हर हाल में करना होगा। अन्यथा उल्लंघन की स्थिति में बिना देर किए जिला प्रशासन कार्रवाई को बाध्य होगा। डीएम ने कहा कि 24 घंटे के अंदर सभी सार्वजनिक व सरकारी जगहों पर लगे पोस्टर-बैनर हटा लिए जाएंगे। वहीं निजी जगहों पर 72 घंटे के अंदर पोस्टर व बैनर हटा लेना होगा। पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा 107, 110, 116 व सीसीए की कार्रवाई भी तेजी तेजी से की जाएगी। स्टैडिंग कमेटी का गठन कर दिया गया है। चुनाव समिति का भी गठन हो गया है, जो हर मंगलवार व शनिवार को मामलों की सुनवाई करेगी। जिले में 32 चेक पोस्ट बनाए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali