​डीएम ने एडीएम को सौंपा प्रभार​

0
dm

परवेज़ अख्तर/सिवान :- राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित जिला के जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के किशनगंज स्थानांतरण के बाद रविवार को उन्होंने समाहरणालय स्थित अपने कक्ष में एडीएम विधुभूषण चौधरी को अपना प्रभार सौंप दिया। जिले में नए डीएम की प्रतिनियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक प्रभार में एडीएम विधुभूषण चौधरी को दिया गया। बता दें कि तबादले के आदेश में अंकित किया गया है कि डीएम महेंद्र कुमार अपना प्रभार वरीय अपर समाहर्ता को सौंप विरमित हो सकते हैं। रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे अपने कार्यालय में सभी विभागों के अधिकारी के समक्ष डीएम ने एडीएम को प्रभार दिया। इस दौरान उन्होंने वित्तीय प्रभार सौंपा। डीएम सोमवार की सुबह जिला से चले जाएंगे। वहीं डीएम महेंद्र कुमार ने जाते-जाते उक्त तमाम संचिका का निष्पादन कर गए जो आने उनके प्रतिस्थानी अधिकारी के लिए जटिल होता। रविवार के पूरे दिन जिलाधिकारी के आवास पर अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा। फाइलों के निष्पादन के लिए अधिकारी जमे रहे। गौरतलब हो कि एडीएम के पास पूर्व से डीडीसी का प्रभार था। अब जिला में डीएम के न रहने से एवं वरीय अपर समाहर्त्ता होने के कारण इन्हें डीएम का प्रभार सौंपना पड़ा। एडीएम छह माह से डीडीसी के पद पर प्रभार में हैं। वहीं डीएम महेंद्र कुमार चार अगस्त 2015 को पदभार ग्रहण किया था एवं 29 अप्रैल,18 को स्थानांतरण के बाद विरमित हुए। इस दौरान एसडीओ अमन समीर, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कुमार रामानुज, डीपीआरओ संदीप कुमार, वरीय समाहर्ता अनीशा कुमारी, पूनम कुमारी, मो. इमरान,उपनिर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, नप के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार समेत सभी विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali