परवेज अख्तर/सिवान : आंबेडकर भवन के सभागार में शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रंजिता की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर सभी अधिकारियों व मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने व कराने की शपथ दिलाई गई। डीएम ने विधानसभावार बेहतर कार्य करने वाले तीन-तीन बीएलओ को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। वहीं दस डाटा ऑपरेटरों को अच्छा कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डीएम ने कहा कि मतदान किसी के बहकावे में आकर नहीं करें। अपने इच्छा से सुयोग्य उम्मीदवार को अपना जनप्रतिनिधि बनाने के लिए वोट दें। साथ ही मतदाता दिवस व मतदान के महत्व व उद्देश्य की जानकारी दी। मतदाता दिवस पर निर्वाचन आयोग द्वारा भेजा गया वीडियो दिखाया गया। आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गई। यह जिम्मेदवारी स्वीप कोषांग को दी गई है। मौके पर एडीएम विधुभूषण चौधरी, डीएसओ संतोष कुमार झा, एसडीओ अमन समीर, डीआरडीए निदेशक रामानुज, डीपीआरओ राधाकांत सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।
बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ को डीएम ने किया सम्मानित
विज्ञापन