डीएम ने की बेलांव पंचायत में सात निश्चय योजनाओं की जांच

0
DM ranjita siwan

परवेज़ अख्तर/सिवान : डीएम रंजिता ने दरौली प्रखंड के बेलांव पंचायत के कई वार्डों में चल रहे नलजल, गली-नली पक्कीकरण, शौचालय सहित अन्य योजनाओं की जांच की। साथ ही जांच के दौरान जुटे लोगों से पंचायत के सभी वार्डों को ओडीएफ करने में सहयोग करने की अपील की। वार्ड 2, 3, 12,13, मे चल रहें नल जल योजना के प्राक्कलन की भी जांच की। इन वार्डों में जांच के दौरान घरों के दरवाजों पर निकले नल पाइप में सपोर्ट नहीं होने पर फटकार लगाते हुए पीएचडी एक्सक्यूटिव को निर्देश दिया कि दरवाजे पर निकले नल पाइप में सपोर्ट लगाएं। वहीं जब गंगपलिया गांव के वार्ड नंबर तीन के गली का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिया कि इस गली के रोड के साथ नली भी बनाई जाए। इस दौरान वहां काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। डीएम ने कहा कि अगर आप एक माह में अपने वार्ड को ओडीएफ कर देंगे तो मैं यहां आऊंगी। इस पर ग्रामीणों ने ओडीएफ करने का वादा किया। जांच के दौरान बीडीओ लालबाबू पासवान, सीओ आनंद कुमार गुप्ता, कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी, प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, मुखिया अनिल गोड़ सभी किसान सलाहकार, सभी वार्ड सदस्य एवं सचिव उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali