डीएम ने की नोडल अधिकारियों के साथ बैठक

0
siwan ke DM amit kumar

परवेज अख्तर/सिवान :- सिवान के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने जिला परिषद स्थित सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी नोडल अधिकारी सहायक अधिकारी आदि के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कई तरह के दिशा निर्देश दिए। साथ ही विभिन्न कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों को उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व का पाठ पढ़ाया। डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य में थोड़ी सी भी लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सर्वप्रथम बारी-बारी से सभी कोषांगों के उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने सभी कोषांगो के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने कोषांगो की बैठक कर उस की कार्यवाही प्रतिदिन उपलब्ध कराएं ।डीएम ने कहा कि सभी कोषांग पूरी गंभीरता के साथ अपने उत्तरदायित्वो के निर्वाह के लिए आज ही से लग जाएं। सभी अधिकारी निर्वाचन कार्य को पूरी गंभीरता के साथ संपादन करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि चुनाव में कोविड-19 को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल में वर्णित सभी दिशा निर्देशों का अनुपालन कराना होगा।

साथ ही चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को मद्दे नजर रखते हुए मतदान केंद्रों पर गोल घेरा बनाने ,सैनिटाइजिंग की व्यवस्था कराने, सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने नोडल पदाधिकारी के साथ कोऑर्डिनेशन बनाकर वरीय पदाधिकारियों के दिशा निर्देशों का पालन करना है ।बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार, अपर समाहर्ता रमण कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी अनिल तिवारी ,अनुमंडल पदाधिकारी राम बाबू बैठा डीलर सहित सभी कोषांग के वरीय नोडल एवं सभी प्रखंडों के बीडीओ सीओ एवं सहायक पदाधिकारी मौजूद थे।