गोपालगंज के भोरे में डीएम ने किया निरीक्षण

0

परवेज अख्तर/गोपालगंज:-शुक्रवार की अपराह्न डीएम अरशद अजीज ने भोरे प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर प्रवासियों के रहने के लिए बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया तथा वहां की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए. मुख्यालय स्थित गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के कोरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के दौरान डीएम ने वहां कोरेंटाइन किए गए कामगारों से बातचीत की तथा उनके खानपान से संबंधित स्थितियों की जानकारी ली. निरीक्षण के दौरान डीएम ने क्वॉरेंटाइन सेंटर के लोगों के लिए खाना पान की गुणवत्ता का खास ख्याल रखे जाने पर बल दिया. डीएम ने भोजन के लिए चावल आदि की गुणवत्ता की जांच की.उन्होंने यह निर्देश भी दिया कि कोरेंटाइन किए गए कामगारों को मौसमी फल हरी सब्जियां समुचित मात्रा में उपलब्ध कराई जाय. गांधी स्मारक के कोरेंटाइन सेंटर निरीक्षण के बाद सीएम का काफिला बीपीएस कॉलेज परिसर पहुंचा, जहां नए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने को लेकर आवश्यक निर्देश दिए तथा नए आने वाले प्रवासियों के लिए वहां तत्काल समुचित प्रबंध करने की बात कही. इस दौरान डीएम ने रसोई स्थल का भी निरीक्षण किया.निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ डीडीसी सज्जन आर एसडीओ अनिल कुमार रमण वीडियो पन्नालाल सहित अन्य स्थानीय कर्मी उपस्थित थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali