परवेज़ अख्तर/सिवान :- डीएम अमित कुमार पांडेय ने गुरुवार को बड़हरिया प्रखंड के औराई पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महम्मदपुर में स्थित मतदान केंद्र संख्या 40 और 40 (क) का निरीक्षण किया। डीएम के आगमन की सूचना मिलते ही सभी बीएलओ तथा सेक्टर पदाधिकारियों को मुस्तैदी से अपने कार्य में लगे हुए थे। डीएम ने मतदान केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं जैसे शौचालय, रैंप, बिजली, शेड, चापाकल इत्यादि की उपलब्धता को देखा तथा इसके संबंध में उपस्थित बीएलओ प्रभावती कुमारी से जानकारी ली।
उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का भी निर्देश बीएलओ को दिया। डीएम ने उपस्थित पदाधिकारियों से मतदाता जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच भी सिवान के लोगों के जोश और जज्बे में कोई कमी नहीं है और लोग इस चुनाव में भी भारी संख्या में मतदान कर रिकॉर्ड कायम करेंगे। इस अवसर पर सदर विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता रमन कुमार सिन्हा, बीडीओ अशोक कुमार, सेक्टर पदाधिकारी रामविचार मांझी तथा शिक्षक हरेराम कुमार साह, प्रकाश प्रियरंजन उपस्थित थे।