- बहुआरा कादिर, भलूआडा समेत कई पंचायतों में विकास कार्यों का लिया गया जायजा
- लालगढ़ हरिहरपुर पंचायत स्थित पैक्स गोदाम की भी जांच
- डीएम के साथ अन्य अधिकारियों के पहुंचने से अफरातफरी
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षक डीएम ने शनिवार को किया। डीएम अमित कुमार पांडेय ने शनिवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय निरीक्षण करने के साथ थाना परिसर में चल रहे जनता दरबार का भी जायजा लिया। उन्होंने जमीन विवाद संबंधित आवेदनों की जांच की। इस दौरान डीएम ने सीओ को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। वहीं प्रखंड़ कार्यालय में डीएम व डीडीसी दीपक सिंह ने पंचायत समिति सदस्य के योजनाओं की जांच, प्रधानमंत्री इंदिरा आवास व कर्मियों के उपस्थिति पंजी की जांच की। प्रखंड़ के बहुआरा कदीर भामोपाली व हतिगाई के रोजगारसेवक से प्रधानमंत्री आवास के प्रगति संबंधित रिकॉर्ड की मांग की। साथ ही मनरेगा के पीआरएस विकास कार्यों की फाइलों का भी अध्ययन किया।
वहीं डीएम व डीडीसी ने प्रखंड के लालगढ़ हरिहरपुर पंचायत स्थित पैक्स गोदाम की भी जांच की। जांच टीम में एडीएम रमन सिन्हा, डीआरडीडी मृत्युंजय कुमार, डीएसओ प्रमोद कुमार, डीसीएलआर अजय कुमार सहित जिले के वरीय पदाधिकारी ने अपने-अपने विभागों के कार्यों की गहन जांच की। अचानक जिला के तमाम पदाधिकारियों को ब्लॉक कार्यालय में पहुंचने से अफरातफरी मच गई। निरीक्षण के दौरान डीएम सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों ने बारीकी से एक-एक योजनाओं की पंजी की जांच कर उससे सम्बंधित पदधिकारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान सरकार की योजनाओं की गुणात्मकत सुधार, योजनाओं की रख-रखाव व नलजल योजनाओं का जांच पर मुख्य फोकस था। जांच के डीएम के साथ अन्य पदाधिकारी बहुआरा कादिर, भलूआडा, हरिहरपुर लालगढ़, हतिगाई, भामोपाली पहुंचे और वहां विकास कार्यों का जायजा लिया। मौके पर सीओ अनिल श्रीवास्तव, बीपीआरओ सूरज कुमार, बीसीओ गोविंद शर्मा, बीएओ रवि शुक्ला, बीइओ शिवशंकर झा, भरत सिंह, अनिल सिंह, विकास कुमार, राजीव कुमार व बीएसोओ कृष्ण कुमार मांझी थे।