सिवान जिला मुख्यालय में फ्लैग मार्च निकाल डीएम-एसपी ने लोगों से की शांति की अपील

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
चेहल्लुम और महावीरी अखाड़ा जुलूस मेल को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है। बुधवार की देर शाम जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने पुलिस बल के साथ शहर की सड़कों पर फ्लैग मार्च किया। मार्च जेपी चौक से शुरू होकर कागजी मोहल्ला, नई किला, शांति वृट,बड़ी मस्जिद, नगर थाना रोड, बड़हरिया मोड़, पीदेवी मोड़,अस्पताल रोड, महादेवा रोड सहित आदि इलाकों निकाला गया। इस दौरान डीएम ने लोगों से अपील की कि चेहल्लुम और महावीरी अखाड़ा जुलूस के दौरान किसी भी प्रकार की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो इस बात का खास ख्याल रखा जाए। सभी लोगों से पर्व को शांति पूर्ण वातावरण एवं आपसी भाइचारा के साथ मनाने की अपील की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 09 06 at 7.40.08 PM

एसपी ने कहा कि कहीं से अफवाह फैलती है उस पर ध्यान नहीं दें। अफवाह फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्थानीय लोगों को बताया गया कि चेहल्लुम और महावीरी अखाड़ा जुलूस भाईचारे के वातावरण में मनाएं। मार्च के दौरान एडीएम जावेद अहसन, उप विकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, सदर एसडीओ सुनील कुमार, सदर एसडीपीओ फिरोज आलम, नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार, सराय ओपी प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, महादेवा ओपी प्रभारी कुंदन पांडेय, सदर सीओ आदि उपस्थित थे।