परवेज अख्तर/सिवान :- प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में प्रगति पब्लिक स्कूल सीवान के प्रांगण में मध्यान्ह में हुई तथा सरकार द्वारा कोविड-19 की महामारी के कारण विगत मार्च महीने से अनिश्चितकाल के लिए विद्यालयों के बंद हो जाने से निजी विद्यालयों की आर्थिक स्थिति की समीक्षा की गई शिक्षण का कार्य बंद होने से छात्रों का मासिक स्कूल फीस नहीं मिलने से विद्यालय संचालकों के पास आर्थिक तंगी होने के कारण विद्यालय संचालकों द्वारा अपने विद्यालय के किराए के भुगतान और अपने कर्मचारियों को मानदेय न दे पाने के कारण संचालकों का मानसिक तनाव बढ़ गया है ।
सरकार द्वारा 25% की राशि भी ससमय उपलब्ध करा दिया गया होता तो वह कुछ मेंटेनेंस कर सकते थे परंतु राशि अब तक अप्राप्त है। चर्चा के फल स्वरुप सर्वसम्मति से यह प्रस्तावित किया गया कि निजी विद्यालयों की दयनीय स्थिति के समाधान हेतु जिला पदाधिकारी महोदय सीवान बिहार से मिलकर एक पत्र द्वारा अपील किया जाए तथा निजी विद्यालयों के समस्याओं का समाधान निकाला जा सके ताकि निजी विद्यालयों को बंद होने से बचाया जा सके तथा भविष्य में निजी विद्यालय शिक्षण कार्य कर सकें।
साथ ही सभी कोरोनावायरस मीडियाकर्मी, डॉक्टर, पुलिसकर्मी आदि द्वारा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस बैठक में एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक विनोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार चौधरी, सचिव सत्य प्रकाश शरण, कोषाध्यक्ष- विमल कुमार, चंदन कुमार यादव, नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, महिला अध्यक्ष दीपा नंदी, उर्मिला श्रीवास्तव, सोनू कुमार, संतोष कुमार, प्रो. पारश दत्त शुक्ला, जितेंद्र कुमार पांडेय, ओम प्रकाश यादव, उमाशंकर शर्मा, विनय कुमार श्रीवास्तव इत्यादि गणमान्य निजी विद्यालयों के संचालक गण उपस्थित रहे।