- दूरभाष से बात करते हुए भाई के घर से निकला था मृतक
- मोबाइल सीडीआर के आधार पर पुलिस पहुंचेगी अपराधियों तक
परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के चमड़ा मंडी रोड स्थित जरती माई मंदिर के समीप शनिवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बदरुद्दीन हाता निवासी स्व. अब्दुल रजाक के पुत्र बाबर अली की हुई गोली मारकर हत्या मामले में मृतक के भाई डॉ चिराग ने अज्ञात के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होनें अपने आवेदन में कहा है कि मुझे सराय ओपी पुलिस पदाधिकारी द्वारा सूचना मिली कि असफाक भाई को गोली लगी है. जिसके बाद मैं सदर अस्पताल में पहुंचा तो देखा कि मेरा छोटा भाई बाबर अली मृत पड़ा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा है कि मेरे भाई को अपराधियों ने एक गोली सिर में, एक पेट में और एक एक गोली दोनों पैर में मारी है.
उन्होंने आवेदन में यह भी कहा हैं मेरा भाई घर से खाना खाने के बाद दूरभाष से बात करते हुए घर से निकला था. अब पुलिस मृतक के मोबाइल सीडीआर के आधार पर अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी करेगी. बताते चलें कि यह सराय ओपी में इस महीने की यह दूसरी घटना है, जहां अपराधी बिना डर के लोगों को गोलियों से भून दे रहे हैं. बीते दिनों अपराधियो ने संध्या में ही अरतसूआ गांव में घर में घुस खाना बना रही महिला सरस्वती देवी को गोलियों से भुंनकर मौत के घाट उतार दिया था.