तीन दिनों की हड़ताल के बाद काम पर लौटे चिकित्सक

0
hadtal se laute

परवेज अख्तर/सिवान: तीन दिनों के कार्य बहिष्कार के बाद शनिवार को सरकारी डाक्टरों की हड़ताल समाप्त हो गई। सभी सरकारी डाक्टर अपने काम पर लौट आए। जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल समेत अनुमंडल अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, रेफरल अस्पताल, सीएचसी समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों ने अपनी हाजिरी देते हुए काम संभाला। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने ओपीडी में मरीजों को देखा। इधर तीन दिनों के बाद एक बार फिर अस्पतालों में चहल पहल देखने को मिली। हालांकि दो दिनों से ओपीडी में कार्य नही होने के कारण तीसरे दिन मरीजों की संख्या कम थी। अपनी मांगों पर सहमति बनने की जितनी खुशी चिकित्सकों के चेहरे पर थी, उतनी ही खुशी हड़ताल खत्म होने की मरीजों और उनके परिजनों के चेहरे पर देखने को मिली।। बता दे कि गुरुवार को भोजपुर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हाजिरी बनाने को लेकर डॉक्टर और डीएम के बीच विवाद हो गया था। इस मामले में भोजपुर के डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने ओपीडी में पूर्णरूप से कार्यबहिष्कार करते हुए कार्रवाई की मांग की थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali