पर्यावरण को हरा भरा बनाने के जुनून में हर पुण्यतिथि को करते हैं पौधारोपण
छपरा: मशरख बाजार क्षेत्र के सटे गांव गलिमापुर में दिवंगत शिक्षक स्व अमीर सिंह के तीसरी पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। शिक्षक स्व अमीर सिंह के चिकित्सक पुत्र डॉ पीके परमार ने उनकी याद में वृक्षारोपण कर उन्हें याद किया। मौके पर प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह ने शिक्षक अमीर सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे बहुत ही मेहनती, कर्तव्य निष्ठ, लगनशील शिक्षक थे व अच्छे वक्ता व संचालन कर्ता थे। उन्होंने शिक्षक काल में कार्य बहुत ही सुचारू रूप से किया।
उनके चले जाने से शिक्षा जगत को बहुत हानि हुई है। मौके पर शिक्षक के चिकित्सक पुत्र डॉ पीके परमार ने श्रंद्धाजलि देते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति पेड़ लगाए तो सोच लो कितनी आबादी है फिर से हरियाली आ जायेगी। वृक्ष जीवन का आधार है, मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। आज जो पेड़ स्वर्गीय शिक्षक पुत्र के नाम लगाए हैं उनकी जिम्मेदारी हमारे परिवार की होगी। मौके प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाधार सिंह,पूर्व प्राचार्य श्री प्रेमचंद,आचार्य विश्वनाथ तिवारी, राघव पांडेय, रामजीवन सिंह ‘जीवन’, मदन श्रीवास्तव, रघुनाथ ओझा, रविंद्र सिंह, अशोक ओझा, अमिताभ नीरज समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।