परवेज अख्तर/ सिवान :- जिले के हसनपुरा प्रखण्ड के विभिन्न कोरेन्टाइन सेंटर पर अन्य प्रान्तों से आए प्रवासी मजदूरों को इंफ्रारेड थर्मामीटर के द्वारा थर्मल स्क्रीनिग का किया गया। हसनपुरा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पद स्थापित डॉ महेंद्र कुमार, डॉ रविशंकर सिंह व अन्य द्वारा बुधवार को विभिन्न पंचायतों में बने कोरेन्टाईन सेंटरों अन्य प्रान्तों से आए प्रवासी मजदूरों को कोरेन्टाइन में रखे गए करीब सैकड़ो पैसेंजरों का थर्मल स्क्रीनिग किया गया।
साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी अन्य प्रान्त से आए लोग है। सभी को स्वास्थ्य पाया गया। चिकित्सकों ने बताया कि अन्य प्रान्तों से आये प्रवासी मजदूरों को 21 दिनों तक मेडिकल टीम की निगरानी में कोरेन्टाईन सेंटर पर रखा जाएगा। साथ ही 21 दिनों के सतत जांच में के उपरांत स्वस्थ्य पाए जाने पर कोरेन्टाइन में रखे यात्रियों को फिटनेस सर्टिफिकेट व होम कोरेन्टाईन के शपथ पत्र के साथ उन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा।