पटना: बिहार में सख्त शराबबंदी कानून के बावजूद शराब कारोबारी शराब के कारोबार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। क्योंकि शराब तस्करी से उनके घर लक्ष्मी बरसती है। इसका खुलासा तब हुआ जब मुंगेर जिले के आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र के सदर बाजार जमालपुर के छलिया गली स्थित एक मकान से आदर्श थाना जमालपुर पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड की मदद से अलग-अलग ब्रांड के 113 बोतल शराब समेत महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
साथ ही गिरफ्तार महिला तस्कर के पास से 1.5 लाख नगद भी बरामद किया गया है। इस संबंध में जमालपुर थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि सदर बाजार के छलिया गली में महिला द्वारा शराब की होम डिलीवरी की जा रही है। सूचना के बाद डाग स्कवायड और पुलिस टीम के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में डॉग स्क्वायड वहां पहुंची जहां तहखाने में शराब रखी हुई थी।
छापेमारी के दौरान तहखाने में रखी अलग-अलग ब्रांड के 113 बोतल शराब समेत महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया है साथ ही गिरफ्तार महिला तस्कर के पास से 1.5 लाख नगद भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार महिला तस्कर शराब की डिलीवरी महिलाओ से कराती थी। इसके एवज में महिलाओं को अच्छी खासी रकम देती थी। मामले को लेकर आदर्श थाना जमालपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।