मोतिहारी: रक्सौल शहर के प्रमुख स्वर्ण व्यवसायी कपिलदेव सर्राफ व उनके पोते चंदन सर्राफ की सोमवार देर शाम अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी। भतीजे ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, वहीं गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी की मौत रक्सौल के एसआरपी अस्पताल में हो गई।
इसके पहले जख्मी स्वर्ण व्यवसायी के बयान का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तीन बदमाशों के द्वारा गोली मारने की बात वे कह रहे थे। दो बदमाशों को पहचानने की बात भी कही थी। घटना का कारण रक्सौल का भूमि विवाद बताया है।
रक्सौल डीएसपी ने बताया कि बदमाशों की खोज के लिये एसआईटी का गठन किया गया है। छापेमारी जारी है। इसके पहले जख्मी अवस्था में व्यवसायी ने पुलिस को बताया था कि रक्सौल से अपनी सोने चांदी की दुकान बंदकर गांव पलनवा थाना क्षेत्र के परसौना बाइक से जा रहे थे। उनके साथ पोता भी था। इसी दौरान बहुअरवा डीबनीटोला के बीच बांध सड़क पर घात लगाये अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। पोते की मौत हो गयी।
वारदात के बाद कपिलदेव सरार्फ को गंभीर स्थिति में रक्सौल डंकन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वहां से उन्हें रक्सौल के एसआरपी अस्पताल लाया गया था। घटना की सूचना पर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। पलनवा थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सीमा की घेराबंदी कर छापेमारी की जा रही है।