परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बगौरा गांव में दहेज प्रताड़ना के मामलें में फरार चल रहे एक वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. गिरफ्तार वारंटी की पहचान बगौरा निवासी ठाकुरजी प्रसाद कर पुत्र अजय प्रसाद के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि दहेज प्रताड़ना के मामलें में अजय कुमार सिंह के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी किया गया था. इस मामले में पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
विज्ञापन